IAS Apoorva Pandey appointed as CDO Pauri

पौड़ी: भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती अपूर्वा पाण्डेय ने आज मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी का कार्यभार ग्रहण किया। श्रीमती अपूर्वा पाण्डेय हल्द्वानी की मूल निवासी हैं।

नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी श्रीमती अपूर्वा पाण्डेय ने बिना कोचिंग के आईएएस की परीक्षा पास कर 39 वीं रैंक हाशिल की थी। उन्होंने 2016 में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक पूरा करने के बाद आईएएस की परीक्षा पास थी। अपूर्वा पांडे ने वर्ष 2017 यूपीएससी की परीक्षा में बगैर किसी कोचिंग के देशभर में 39वीं रैंक हासिल की थी।