corona-case-village-sealed

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद की बनेलस्यूं पट्टी के अंतर्गत ग्राम दडोगी में कोविड-19 रेंडम टेस्टिंग के दौरान लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक साथ 21 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के फलस्वरूप उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी द्वारा क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे निर्देशानुसार ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01, तहसील पौड़ी के अन्तर्गत कोविड-19 जांच के दौरान कुल 21 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के पश्चात उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी श्याम सिंह राणा द्वारा जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए शासन की गाइडलाइन के अनुसार ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 का वह हिस्सा जिसके पूर्व में ग्राम डडोगी के नाप खेत व ग्राम पल्ला 2 किमी. की दूरी पर स्थित है, पश्चिम में ग्राम डडोगी के नाप खेत व ग्राम खोन 3 किमी. की दूरी पर स्थित है, उत्तर में मकलोडी-डडोगी-कालेश्वर मोटर मार्ग दक्षिण में जंगल स्थित एवं नाहसैण बाजार 01 किमी. की दूरी पर स्थित है, को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

उपजिला मजिस्ट्रेट राणा ने आदेशित किया कि आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जन-सामान्य के जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा तथा उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व Uttarakhand Epidemic, COVID-19 Regulation 2020, Epidemic Disease act 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

द्वारीखाल ब्लॉक की ग्रामसभा जुयालगांव में एक सप्ताह में दूसरी बार मिले 17 कोरोना पॉजिटिव

द्वारीखाल ब्लॉक की ग्रामसभा जुयालगांव में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले प्रकाश में आए हैं। द्वारीखाल की ग्रामसभा जुयालगांव के अंतर्गत ग्राम जुयालगांव के साथ ही जुड्डा, कंडाखणी, सोहनपुर और स्यालनी तोकग्राम हैं। जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह के अंत में गांव में विवाह समारोह था व उसके बाद से ही गांव में बुखार का प्रकोप शुरू हो गया। 29 अप्रैल को चैलूसैंण से आई स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों के कोरोना जांच सैंपल लिए, जिसमें दो ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि हुई। सात मई को गांव में बुखार के चलते एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई, जिसके बाद 10 मई को पुन: ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई। जांच में जुयालगांव में 17 और जुड्डा में 8 ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद एक बार फिर 14 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नजदीकी बाजार कंडाखणी में कोरोना जांच सैंपल लिए थे। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में कंडाखणी में 17 ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल ने बताया कि गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।