korona-suspect-dead

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत मासों गांव में क्वारंटीन में रह रही एक 23 वर्षीय महिला की कल देर रात अचानक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बीते 19 मई को थलीसैंण ब्लॉक के मासों गांव में दिल्ली से एक परिवार के 5 लोग लौटे थे। जिन्हें गाँव में ही एक खाली पड़े घर में क्वारंटाइन किया गया था। सूचना के मुताबिक बीते 29 मई को क्वारंटाइन में रह रहे इस परिवार की महिला की तबियत अचानक खराब हो गई थी। खबर मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां दे दी थी। जिसके बाद वह स्वस्थ्य हो गई थी। इसीबीच मंगलवार रात उक्त महिला की तबियत फिर से अचानक बिगड़ने लगी, और देर रात उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि इस परिवार की 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि आज बुधवार को पूरी होनी थी। इसीबीच क्वारंटाइन अवधि से चंद घंटो पहले ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में पहुंच गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया है। कोरोना संदिग्ध होने के कारण महिला का सैंपल लिया जाएगा। एहतिहात के तौर पर मृतक महिला के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही पौड़ी जनपद में क्वारंटीन में होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 6 पहुंच गया है।