itbp jawan corona positive

Corona virus in uttarakhand : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज बुधवार को भी 246 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8254 हो चुकी है। हालाँकि अच्छी बात यह है कि अबतक 5,233 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 2885 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 98 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 63.42 % है।

बुधवार को उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 66 नए मामले सामने आए हैं। इनमें आइटीबीपी के 33 जवान भी शामिल हैं। अधिकांश जवान बॉर्डर पर तैनात थे। इसके अलावा उत्तरकाशी मुख्य बाजार, भैरव चौक के आसपास भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तरकाशी जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 299 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विभिन्न लैबों से 3221 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 246 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 2975 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 246 मरीजों में से सबसे ज्यादा 66 कोरोना पॉजिटिव उत्तरकाशी से सामने आये हैं, इसके अलावा नैनीताल जिले से 50, देहरादून से 47, उधमसिंह नगर से 36, हरिद्वार से 20, पौड़ी से 09, रुद्रप्रयाग से 06, टिहरी से 05, अल्मोड़ा से 02, चमोली से 03 तथा बागेश्वर और चम्पावत से एक-एक कोरोना संक्रमित लोग सामने आये हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1870
नैनीताल1339
उधमसिंह नगर1392
टिहरी530
हरिद्वार1630
पौड़ी237
अल्मोड़ा317
पिथौरागढ़182
चमोली101
उत्तरकाशी299
बागेश्वर134
चंपावत136
रुद्रप्रयाग87
कुल8254