corona-case-in-dehradun

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 658 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 12 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,094 हो गई है। जिनमें से 17,437 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 8,184 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 360 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 77 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.96% है।

मंगलवार को देहरादून जिले में कोरोना का कहर टूट पड़ा। देहरादून में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है। इसी के साथ देहरादून जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5865 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 248 मामले देहरादून से सामने आए हैं। इसके अलावा 56 ऊधमसिंह नगर से, 82 हरिद्वार से, 112 नैनीताल से, 09 पौड़ी गढ़वाल से, 33 टिहरी गढ़वाल से, 24 उत्तरकाशी से, 24 अल्मोड़ा से, 16 पिथौरागढ़ से, 11 रुद्रप्रयाग से, 23 चंपावत से, 06 चमोली से तथा 14 बागेश्वर से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार5690
देहरादून5865
उधमसिंह नगर4627
नैनीताल3541
टिहरी1529
पौड़ी869
अल्मोड़ा778
पिथौरागढ़460
चमोली434
उत्तरकाशी1163
बागेश्वर331
चंपावत440
रुद्रप्रयाग367
कुल26,094