corona positives found in Uttarakhand

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में शुक्रवार का दिन कोरोना की दृष्टि से बेहद खबर रहा। शुक्रवार को जहाँ प्रदेश में 278 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, वहीँ इस बीमारी से 10 लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8901 पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है।  वहीँ अबतक 5,731 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 3020 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 64.39% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 85 केस उधमसिंह नगर से, 73 हरिद्वार से, 34 नैनीताल से, 25 पौड़ी से, 21 देहरादून से, 16 टिहरी से, 07 चंपावत, 06 पिथौरागढ़, 06 उत्तरकाशी, 04 रुद्रप्रयाग तथा एक चमोली से सामने आए हैं।

पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार को मिले 25 कोरोना पॉजिटिव

पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 25 मामले सामने आये हैं। इनमे से 03 लोग दिल्ली से आये हैं, जबकि 17 लोग पहले किसी न किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये हैं। वहीँ 05 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री पता लगायी जा रही है। आज मिले कोरोना संक्रमित मरोजों में 11 यमकेश्वर ब्लॉक से, 05 कोटद्वार से, 02 एकेश्वर से, एक कोट ब्लॉक से हैं। जबकि 06 लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।

इसके अलावा शुक्रवार को कुल दस कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई। इसमें चार दून मेडिकल कालेज, तीन ऋषिकेश एम्स, तीन सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में हुई।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1959
नैनीताल1406
उधमसिंह नगर1533
टिहरी576
हरिद्वार1812
पौड़ी264
अल्मोड़ा322
पिथौरागढ़190
चमोली111
उत्तरकाशी339
बागेश्वर155
चंपावत143
रुद्रप्रयाग91
कुल8901