पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल क्षेत्र में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में SDRF रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम द्वारा 30 मृतकों व 20 घायलों को निकाला गया। 20 घायलों में से 02 व्यक्तियों की हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी। इस तरह इस दर्दनाक हादसे में कुल 32 लोगों की मौत हुई, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त 28 सीटर बस में 50 लोग सवार थे।

घटनास्‍थल पर पहुंचे मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज बीरोंखाल के सिमड़ी गांव पहुंचे। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने घटनास्‍थल पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्‍होंने राहत बचाव अभियान की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 अक्तूबर को पौड़ी की घटना में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जिसके तहत मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये, गम्भीर घायल को 1-1 लाख रूपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जायेगी।

दुर्घटनास्‍थल का जायजा लेने के बाद मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी कोटद्वार हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्‍होंने घायलों का हालचाल जाना। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे।

विजय कुमार जोगदंडे ने बस हादसे के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी जारी कर दिये हैं। प्रशासन के अनुसार बस हादसे में बस गढ़वाल मंडल विकास निगम की थी। बस हल्द्वानी आरटीओ में पंजीकृत थी। डीएम पौड़ी ने बताया कि रजिस्ट्रार, कानूनगो रिखणीखाल की ओर से प्रेषित स्पेशल रिपोर्ट के अनुसार बीती 4 अक्टूबर को गढ़वाल मंडल विकास निगम की बस संख्या। UK 04 PA -0501 सिमड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना सिमडी पट्टी के खाटली गांव की सरहद पर हुआ।

बारातियों से भरी बस लालढांग हरिद्वार से कांडा तल्ला जा रही थी। पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखणीखाल-बीरोंखल मार्ग पर पट्टा टूटने के कारण चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बारातियों से भरी बस खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बाद में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में SDRF की टीम को भी लगाया गया। हादसे की खबर मिलते ही मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर धामी भी एक्टिव हो गए। उन्‍होंने एसडीआरएफ को लोगों को बचाने के अभियान में तत्‍काल जुटने का निर्देश दिया।

मंगलवार को हरिद्वार जिले के लालढांग से एक बरात की बस पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के कांडा गांव के लिए निकली थी। जानकारी के मुताबिक 28 सीटर बस में 50 बराती सवार थे, जबकि दूल्हा कार से गया था। देर शाम दुल्हन के घर पहुंचने से करीब कुछ दूर पहले बीरोंखाल के सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर सीधे नयार नदी में जा गिरी। घटना की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के खाई में गिरने के दौरान कई यात्री बस से बाहर छिटक गए। हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत और बचाव के दौरान 20 घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुँचाया जबकि इस हादसे में 30 लोगों के शव बरामद किए गए।