Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना एक बार फिर 26 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जबकि 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17,293 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,24,033 पहुँच चुका है। हालाँकि अब तक 1,02,367 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1868 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 82.53% रह गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1281 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोरोना के 2630 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 1281 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 572 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 186, ऊधमसिंहनगर में 161, पौड़ी में 133, टिहरी में 129, रुद्रप्रयाग में 18, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 61, चंपावत में 15, उत्तरकाशी में 25, पिथौरागढ़ में 14 तथा बागेश्वर में 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 1,24,033 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1,02,367 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 17,293 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1868 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 82.53% है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड : बड़ी लापरवाही, अस्पताल के कोविड सेंटर से 20 कोरोना के मरीज फरार