ऋषिकेश: उत्तराखंड में ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थांन (AIIMS) में मंगलवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोपहर में आई सैम्पल रिपोर्ट में एम्स अस्पताल में भर्ती नैनीताल की एक महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीँ देश शाम आई रिपोर्ट में एक नर्स और एक मरीज के तीमारदार में कारोना पॉजिटिव पाया गया। एम्स में मंगलवार को तीन कोरोना के मामले आने के बाद अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 54 पहुंच गई है। एक ही दिन में कोरोना के तीन मामले आने से एम्स में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले इसी अस्पताल के एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
आज दोपहर न्यूरो वार्ड में भर्ती 56 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित महिला नैनीताल की रहने वाली है। बताया गया कि उक्त महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती है। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 52 हो गई है। वहीँ राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। अब तक 34 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला, एम्स ऋषिकेश में भर्ती महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव