उत्तराखंड वसंतोत्सव 2021 : पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा शहर के सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट में आगामी 19 फरवरी से तीन दिवसीय वसंत मेला (उत्तराखंड वसंतोत्सव-2021) का आयोजन किया जा रहा है। 19, 20 व 21 फरवरी को होने वाले तीन दिवसीय उत्तराखंड वसंतोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज आयोजक संस्था “पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था” व नोएडा लोक मंच के पदाधिकारियों ने नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने पत्रकारों को बताया कि उत्तराखंड वसंतोत्सव न सिर्फ एक मेला है अपितु उत्तराखंड समाज को एक दूसरे से जोड़ता है। नोएडा शहर में पहली बार आयोजित होने वाले इस वसंत मेले की एक प्रमुख विशेषता यह है कि उत्तराखंड के दूरदराज से आए हुए दिव्यांग कलाकारों की ऑर्केस्ट्रा को भी प्रदर्शन के लिए एक सुनहरा अवसर और मंच मिलेगा। जिससे वह किसी पर आश्रित ना रहकर अपने हुनर से स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे।
19 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय वसंत मेले का शुभारंभ प्रातः 8 बजे उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध माँ धारी देवी डोली यात्रा के साथ किया जायेगा। इस मौके पर दिल्ली/एनसीआर की कई कीर्तन मंडलियाँ माँ धारी देवी की डोली यात्रा में भाग लेंगी। वहीँ शाम को नोएडा लोकमंच के सहयोग से उत्तराखंड के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों की दिव्यांग प्रतिभाओं द्वारा एक भव्य सांकृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। सांकृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी (गौतमबुद्ध नगर) द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा दिन में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
तीन दिवसीय वसंत मेले में उत्तराखंड के खाद्य सामग्री एवं उत्पादकों के बाजार का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे किसान भाइयों को अपने उत्पादों को सीधा बेचकर उसका आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस बसंत मेले को आयोजित करने का उद्देश्य भी है कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं उत्पादकों का विश्वभर में ज्यादा से ज्यादा प्रचार एवं प्रसार हो।
इसके साथ ही वसंतोत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा लोक संगीत की मधुर प्रस्तुति पेश की जायेंगी। जिसमें मुख्य रूप से स्वर कोकिला कल्पना चौहान, उत्तराखंड के स्टार लोक गायक किशन महिपाल, युवा गायक रोहित चौहान, जितेंद्र तोमक्याल, मेघना चंद्र, शिवानी भागवत, हेमा भैसोड़ा आदि कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे।
कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा। हालाँकि कार्यक्रम देखने आने वाले दर्शकों को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान, वरिष्ठ समाज सेवी रामसिंह रावत, कार्यक्रम संयोजिका इंदिरा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, गिरीश कोटनाला के अलावा सहयोगी संस्था नोएडा लोक मंच के आरएन श्रीवास्तव, श्रीमती विभा बंसल तथा सुशील रावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा :
- शुभारंभ दिनांक 19 फरवरी को 2021
- माँ धारी देवी डोली यात्रा प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक
- मंच पूजन हवन प्रातः 10 बजे
- मेला उद्घाटन प्रातः 10 बजे
- उत्तराखंड के दिव्यांग प्रतिभाओं का कला प्रदर्शन- सायं-4 बजे से
20 फरवरी 2021
- स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम
- प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक
- प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति सायं 4:00 बजे से
लोक गायक : किशन महिपाल, जितेंद्र तोमक्याल, मेघना चंद्रा
- पर्वतीय कला मंच दिल्ली द्वारा मनमोहक लोकनृत्यों की प्रस्तुति
दिनांक 21 फरवरी 2021
- सदस्यों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता प्रातः-11:00 बजे से
- प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति सायं-4 बजे से
- कल्पना चौहान : प्रसिद्ध लोक गायिका
- रोहित चौहान : युवा गायक
- शिवानी भागवत एवं हेमा भैसोड़ गायिका सुरताल
- संग्राम सिंगिंग कॉम्पटीशन विजेता एवं उपविजेता
- पुरस्कार वितरण एवं मेला समापन
- रात्रि-8:30 बजे सम्पन्न होगा।