गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने शुक्रवार को केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए बात की। उन्होंने बताया गढ़वाल लोक सभा में जल्द ही 3 मिनी स्टेडियम खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही कॉलेजों में जिम्नेजियम बनाने की योजना है।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र में 3 स्थानों में मिनी स्टेडियम बनाए जाने को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने सहमति दी है। साथ ही गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र के कॉलेजों में केंद्र सरकार की सहायता से जिम्नेजियम भी खोले जायेंगे। अनिल बलूनी ने इस विषय पर मनसुख मंडविया से उनके कार्यालय में मुलाकात की। जहां उन्होंने गढ़वाल लोक सभा में मिनी स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा गढ़वाल के युवा खेलों में काफी रुचि रखते हैं, लेकिन खेलों की उचित व्यवस्था, वातावरण एवं इसके लिए उचित इन्फ्रास्ट्रक्चर का अभाव है।
अनिल बलूनी ने कहा केंद्रीय मंत्री ने 3 मिनी स्टेडियम बनाने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दी है। जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। साथ ही लोक सभा क्षेत्र में आने वाले विभिन्न कॉलेजों में जिम्नेजियम भी खोले जायेंगे। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। बलूनी ने केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा इन मिनी स्टेडियम के खुलने से गढ़वाल के युवाओं को देहरादून या दूर किसी अन्य शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मिनी स्टेडियम के खुलने से गढ़वाल लोक सभा के सभी जिलों के युवाओं को खेलों में उत्तराखंड का नाम रोशन करने में काफी सहायता मिल सकेगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यहां के युवा उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करेंगे।