जोशीमठ: उर्गम-हेलंग मोटर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक पिकप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर कल्पगंगा में जा गिरने से तीन लोग लापत हो गए जबकि 5 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। लापता लोगों की तलाश में आईटीबीपी तथा एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर पिकप वाहन (यूके 11 सीए 1068) दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार तीन लोग लापता हो गए हैं जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकत्सालय भेज दिया गया है।
पिकप वाहन रोज की तरह उर्गम से जोशीमठ की ओर आ रहा था। इसमे अरोसी गांव की महिलाएं व अन्य लोग रोज की भांति हेलंग/जोशीमठ आ रहे थे कि हेलंग पावर हाउस के समीप सडक पर बने गड्डों मे वाहन उछलते हुए कल्पगंगा की ओर जा गिरा। वाहन तो नदी के ठीक किनारे अटक गया लेकिन तीन लोग संभवत उफनती नदी मे समा गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम योगेंद्र सिंह तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ व थानाध्यक्ष जेएस नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। मौके की स्थिति व तीन लोगों के लापता के सूचना पर प्रशासन ने तत्काल एडीआरएफ व आईटीबीपी को मौके पर बुलाया। घटना की जानकारी मिलने पर चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया व पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट भी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ व आईटीबीपी को लापता लोगों की तलाश करने के निर्देश दिए।
कल्पगंगा के उफान को देखते हुए नही लग रहा है कि लापता लोग आसानी से मिल सकेंगे। मृतक व सभी घायल ग्राम पंचायत भेंटा के अरोसी गांव के थे और ककडी बेचने के लिए हेलंग व जोशीमठ आ रहे थे। लापता लोगों मे सुभाष सिंह (35) पुत्र बचन सिह, अंजनी देवी (40) पत्नी बीरेंद्र सिह व सत्येरी देवी (40) पत्नी गुदाल सिंह बताए गए हैं जबकि घायलों मे दुर्गा देवी पत्नी गुडबीर सिह, उमा देवी पत्नी भरत सिंह, सावित्री देवी पत्नी धर्म सिंह, नंदा सिंह पुत्र नैन सिह, हषर्बर्धन पुत्र मेहरबान सिह शामिल हैं। सभी घायलों को प्रशासन द्वारा तत्काल जिला चिकित्साल भेज दिया गया है। घटना स्थल से लौटे एसडीएम योगेंद्र सिह ने बताया कि मौके पर सर्च अभियान जारी है।
दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी। फिलहाल पहली प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढने व घायलों के उचित उपचार की है। बताते चले कि हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई के अधीन है और सडक इन दिनों गड्डों मे तब्दील हो रखी है। इस सडक की मरम्मत व गड्डे भरने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार गुहार भी लगाई गई लेकिन विभाग भी हादसे का ही इंतजार कर रहा था। वाहन दुर्घटना के बाद न केवल अरोसी गांव बल्कि पूरी उर्गम घाटी मे शोक की लहर है। घाटी के सैकडों ग्रामीण भी प्रशासन व पुलिस की मदद के लिए मौके पर मौजूद है। समाचार भेजे जाने तक लापता लोगों की खोजबीन जारी थी।