ऋषिकेश: उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश में कल देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत 3 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ऋषिकेश में देहरादून रोड के इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप रविवार की रात हुआ। इस हादसे से उत्तराखंड में खासकर राज्य आंदोलनकारियों और यूकेडी में शोक की लहर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार के निधन पर गहरा शोक जताया है।
जानकारी के मुताबिक यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार रविवार रात को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित बारात घर में पहुंचे थे। समारोह में शामिल होने के बाद त्रिवेंद्र पंवार समारोह स्थल से बाहर निकले थे। इसी दौरान विवाह मंडप के बाहर सीमेंट से भरा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को रौंदते हुए आया। त्रिवेंद्र पंवार भी इस ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार एवं दिल्ली निवासी एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आनन-फानन में एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहाँ जांच के बाद एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया था। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बेकाबू ट्रक से कई वाहनों को टक्कर मारने और 3 लोगों की जान लेने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे में मृतकों के नाम इस प्रकार हैं।
दो बार चुने गए थे यूकेडी के अध्यक्ष
त्रिवेंद्र पंवार 1995 में उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद 2011 में वे दोबारा उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष चुने गए थे। वर्तमान में वह उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक थे। यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार एक निर्भीक, जुझारू और ईमानदार नेता थे। त्रिवेंद्र पंवार ने राज्य के हित में अनेक आंदोलन किए और कई बार जेल गए। राज्य के मूल निवासियों के हित में सरकारों से लड़ना उन्होंने अपना कर्तव्य समझा। वह कर्तव्य निष्ठा के कारण कभी भी सरकारों की आगे नहीं झुके। उनके योगदान और संघर्ष को उत्तराखंड के लोग कभी नहीं भूलेंगे। हमने उत्तराखंड का एक सच्चा सिपाही और निर्भीक नेता खो दिया है। उनकी भरपाई नामुमकिन है। हम उनके संघर्ष और योगदान से प्रेरित होकर उनके पथ पर चलने की शपथ लेते हैं। यही हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
हादसे में मारे गए लोगों के नाम
गुरजीत सिंह, उम्र 36 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र सिंह, निवासी शेरगढ़, रेशम माजरी लाल तप्पड़, ऋषिकेश
त्रिवेंद्र पंवार उम्र 71 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह पंवार, निवासी 265/5, देहरादून रोड निकट डायमंड होटल, ऋषिकेश
जतिन उम्र 23 वर्ष, पुत्र पवन सिंह, निवासी रिठाला, रोहणी सेक्टर, दिल्ली
गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम विजय कुमार, उम्र 40 वर्ष, पुत्र गजेन्द्र है। चालक का पता गांव रूमसी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग है।
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 24, 2024