fake degrees teacher-in Rudraprayag

Uttarakhand News: फर्जी डिग्री से शिक्षक बने लोगों को पकड़ने को लेकर शिक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी है। शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही से फर्जी डिग्री से शिक्षक बने मास्टरों में हड़कंप सा मचा है। अब तक 15 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग कार्यवाही कर जेल भेज चुका है, जबकि फर्जी डिग्री से नौकरी प्राप्त करने वाले कुल 23 शिक्षक चिह्नित किए गए हैं।

इसीक्रम में रुद्रप्रयाग जनपद में बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले तीन शिक्षकों को अदालत ने पांच-पांच वर्ष की जेल और 10-10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है. तीनों को पुलिस अभिरक्षा में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। अदालत ने शिक्षा सचिव और गृह सचिव, उत्तराखंड सरकार को भी आदेश की प्रति भेजी है।

वर्ष 2005 से 2009 के बीच चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बीएड की डिग्री प्राप्त कर महेंद्र सिंह, मोहन लाल और जगदीश लाल को अलग-अलग वर्षों में शिक्षा विभाग में प्राथमिक सहायक शिक्षक की नौकरी मिली। वर्ष 2017-18 में शिकायत मिली कि जिन शिक्षकों ने चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बीएड की डिग्री प्राप्त की है, उसमें कई की डिग्री फर्जी हैं। इस पर शिक्षा विभाग ने एसआईटी से जांच कराई, जिसमें उक्त तीन शिक्षकों की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई।

विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों शिक्षकों को पहले निलंबित और बाद में बर्खास्त कर दिया। साथ ही कानूनी कार्रवाई के तहत आरोपी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने जांच पूरी कर केस जिला न्यायालय में पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी की अदालत ने बीएड की फर्जी डिग्री के मामले में तीनों शिक्षकों को दोषी पाते हुए पांच-पांच वर्ष की जेल और 10-10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई। जनपद रुद्रप्रयाग में बीएड की फर्जी डिग्री के मामले में अब तक अदालत से 15 शिक्षकों को सजा सुनाई जा चुकी है, जिसमें तीन शिक्षक जूनियर हाईस्कूल, जबकि 12 शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के हैं।