Major accident on Kedarnath walking route

Landslide in Kedarnath 2024 : उत्तराखंड में आज सुबह गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग बड़ा हादसा हो गया है। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम जाने के पैदल मार्ग पर चीड़वासा में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने की वजह से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अभी कई और तीर्थयात्री दबे हो सकते हैं। एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरवासा के पास सुबह साढ़े सात बजे लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऊपर से पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने लगा। यात्रा पर जा रहे पैदल तीर्थयात्री इसकी चपेट में आ गए। पत्थर गिरने की आवाज सुन कर कुछ लोग तो भाग निकले लेकिन कुछ इसकी चपेट में आ गए। बड़े-बड़े पत्थर तीर्थयात्रियों पर गिरे जिससे तीन तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते में इधर-उधर छिटके खून से लथपथ शवों देख कर अन्य लोग भी घबरा गये।

हादसे की सूचना मिलते ही  पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे में मृतकों की पहचान किशोर अरुण पराटे (31), नागपुर महाराष्ट्र, सुनील महादेव काले (24) जालना महाराष्ट्र, अनुराग बिष्ट, तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पत्थरों और मलबे की चपेट में आने से चेला भाई चौधरी (23) पुत्र राम जी भाई चौधरी निवासी गुजरात, जगदीश (45) पुत्र प्रताप भाई पुरोहित निवासी भाटी पोस्ट कटारवा, गुजरात, अभिषेक चौहान (18) पुत्र नैनेश्वर चौहान निवासी गौण्डी, जिला जालना महाराष्ट्र, धनेश्वर पाण्डे (27) पुत्र गजानन्द निवासी खापा महाराष्ट्र और हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात घायल हो गये हैं।

सीएम धामी ने जताया दुख

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रा पर जा रहे हैं तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस संबंध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं।