रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर सोमवार रात City Patrol Unit (सीपीयू) पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक के माथे पर चाबी घोंपने का मामला सामने आने के बाद हंगामा हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात रम्पुरा निवासी दीपक और उसका साथी इंदिरा चौक से बाइक में पेट्रोल भराने के बाद घर लौट रहा था। इंदिरा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सीपीयू कर्मियों ने उसे रोक दिया। कागज मांगने पर दोनों में बहस हो गई तो सीपीयू कर्मी ने बाइक की चाबी निकाल ली। आरोप है कि इस दौरान सीपीयू कर्मी ने दीपक के माथे पर बाइक की चाबी घोंप दी, दर्द से कराहता दीपक चिल्लाते हुए रम्पुरा पहुंचा तो माथे पर चाबी घुपी देख लोगों का पारा चढ़ गया। इसबीच इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। जिसके बाद अचानक सैकड़ों की संख्या में लोग कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली के आगे सड़क पर जाम लगाकर पुलिस और सीपीयू के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें रोकने की कोशिश की तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों और कोतवाली पर पथराव कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया जबकि कोतवाल और बाजार चौकी इंचार्ज को पत्थरों से बचने के लिए भागना पड़ा। मामले की जानकारी जैसे ही विधायक राजकुमार ठुकराल को हुई, वे मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित लोगों से वार्ता करने के साथ उन्हे पूरा न्याय दिलाकर दोषियों पर कडी कार्यवाही का भरोसा दिया। आरोपियों पर कार्रवाई की बात पर भीड़ शांत हुई। जिसके बाद देर रात एसएसपी ने सीपीयू दरोगा समेत तीन सीपीयू कर्मियों को निलंबित कर दिया।
सीपीयू पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सख्ती दिखाते हुए देर रात ही सीपीयू पुलिस के एक उपनिरीक्षक राम प्रवीन व दो कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान तथा जगदीश जोशी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था और मामले की जांच बाजपुर सीओ को दे दी थी। जिसके बाद मंलवार को कड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाल रुद्रपुर के द्वारा पुलिस पर पथराव करने वाले करीब 100 से 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस आपकी सेवा के लिए दिन रात डय़ूटी में जुटी रहती है, समस्याओं के निराकरण में मदद करती है। जिसके बाद भी लोगों का इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा कि रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना मेरे संज्ञान में आयी है, इस घटना पर मैंने प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके उपरांत डीजीपी-लॉ एंड ऑर्डर, ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।