bandun village jaiharikhal pauri garhwal

सतपुली : देशभर में फैली कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पाँव पसारने लगी है। गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल प्रखंड की ग्रामसभा बंदूण में 30 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीँ सतपुली में भी 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इसके अलावा कल्जीखाल ब्लॉक के नजदीकी गाँव टंगरोली में भी 12 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अभी करीब 31 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

इधर जयहरीखाल ब्लॉक के सबसे बड़े गाँव बंदूण में 30 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हडकंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम सतपुली संदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने बंदूण गांव पहुंचकर पूरे गाँव को सील कर दिया है। गाँव में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि तीन मई को गाँव में 42 लोगों के रेंडम सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से तीस ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि हुई। गांव में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद प्रशासन गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में है।

कल्जीखाल के नजदीकी गाँव टंगरोली में 12 ग्रामीण कोरोना संक्रमित

ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल के नजदीकी गाँव में भी 12 ग्रामीणों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम पौड़ी श्याम सिंह राणा के अनुसार कल्जीखाल ब्लॉक की पटवालस्यूं पट्टी के टंगरोली गाँव में 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा एहतियातन टंगरोली गाँव का वह हिस्सा जिसके पूर्व में ग्राम तुंदेड़ की शरहद, पश्चिम में ग्राम कूटकुंडाई की शरहद, उत्तर में कल्जीखाल-नलाई मोटर मार्ग तथा दक्षिण में ग्राम फल्दा की शरहद को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा आज भी इस गाँव के 31 लोगों के सैंपल कोरोना जाँच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

सतपुली में भी 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

वहीं सतपुली क्षेत्र में भी बारह लोग गुरुवार को पाजिटिव पाए गए हैं। जिनमें द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल में पांच, सीएचसी सतपुली में पांच कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। बंदून गांव को सील कर दिया गया है और संक्रमित आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगो की सेम्पलिंग की जा रही है। वही गांव में मेडिकल किट बांट दी गयी है साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की जाएगी। पूरे जनपद की बात करें तो आज पौड़ी गढ़वाल में कुल 413 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड साढ़े 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 24 घंटे में रिकॉर्ड साढ़े 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, देखें कहाँ कितने मामले