Badrinath Highway damaged from landslide at Lambagad

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जनपद में लगातार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से लामबगड स्लाइड जोन की चट्टान के भरभरा कर गिर जाने से बदरीनाथ हाईवे का करीब 300 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं लामबगड़ में सड़क के नीचे की ओर बना पैदल मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे यहां पैदल आवाजाही भी नहीं हो पा रही है। इस कारण बदरीनाथ यात्रा पूरी तरह बाधित हो गई है। बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थयात्री दोनों ओर फस गए हैं। बदरीनाथ जा रहे करीब 1500 तीर्थयात्रियों को पांडुकेर व गोविंदघाट मे रोक लिया गया है। जबकि बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे 400 यात्रियों को बदरीनाथ में ही रोक दिया गया है। सड़क खुलने में अभी दो से तीन तक का समय लग सकता है। हालांकि पैदल आवाजाही के लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है किंतु पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। फिलहाल पहली प्राथमिकता पैदल पथ को तैयार करने की है ताकि बदरीनाथ की ओर फसे यात्रियों को निकाला जा सके। जोशीमठ के एसडीएम अनिल चन्याल के अनुसार चट्टान से मलवा और बोल्डर लगातार गिर रहे हैं। इस कारण मार्ग खोलने का कार्य बाधित हो रहा है।