National Doctors Day: नेशनल डॉक्टर्स डे पर देहरादून में विभिन्न संस्थाओं द्वारा दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं डॉक्टरों के साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत को डॉक्टर ऑफ द ईयर 2024 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि डॉ. एमएलबी भट्ट, कुलपति स्वामी राम हिमालय यूनिवर्सिटी डॉ. राजेन्द्र डोभाल, चिकित्सा शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डॉ. आशुतोष सयाना के हाथों प्रदान किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत को डॉक्टर ऑफ द ईयर 2024 का सम्मान मिलने पर मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी। कहा कि यह सम्मान मिलना हम सबके लिए गौरव का क्षण है। प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत को सम्मान मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस बुटोला, ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि यह सम्मान पूरे मेडिकल कॉलेज परिवार के लिए खुशी का पल है।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का हुआ सम्मान

नेशनल डॉक्टर्स डे पर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज द्वारा चिकित्सा अधीक्षक एवं एनेस्थिसिया विभाग के एचओडी डॉ. अजेय विक्रम सिंह, अपर चिकित्सा अधीक्षक एवं जनरल मेडिसिन के एचओडी डॉ. केएस बुटोला, जनरल सर्जरी से डॉ. हरि सिंह, पैथोलॉजी की एचओडी डॉ. गजाला रिजवी, फिजियोलॉजी से डॉ. नेहा अग्रवाल, कम्युनिटी मेडिसिन से डॉ. सुरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।