manjgaon pauri garhwal corona positive

सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के गांवों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। गांवों में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इसबीच पौड़ी जनपद के पोखड़ा विकासखंड के चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत मंजगांव में 32 लोगों समेत विकासखंड में कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही गांव के 32 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने मंजगांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेट करते हुए गांव में मेडिकल टीम तैनात की गई है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 02 मई को मंजगांव में विवाह समारोह आयोजित हुआ था। उसके बाद ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आने पर 12 मई को गांव में 97 लोगो की आरटीपीसीआर की सैंपलिंग की गई थी। जिसमें 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही मेडिकल किट भी उपलब्ध करवा दी गई है।