Coronavirus Update uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिन के अंतराल में राज्य में 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के आज 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 438 हो गई है. इससे पहले मंगलवार दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 51 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई थी। इसके अलावा आज 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक कुल 79 लोग ठीक हो चुके हैं.
आज कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में से सबसे ज्यादा 16 लोग टिहरी जनपद के हैं. इनमे से 15 लोग महाराष्ट्र से तथा 01 दिल्ली से यहाँ लौटे हैं. इसके अलावा 13 कोरोना पॉजिटिव लोग पौड़ी गढ़वाल से हैं. इनमे से 12 लोग महाराष्ट्र से तथा 01 नोएडा से गए हैं. इनके अलावा 06 लोग हरिद्वार तथा 03 देहरादून से हैं. ए सभी लोग भी बाहर से यहाँ पहुंचे हैं.