coronavirus-covid-19

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में सोमवार को 389 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 हजार के पर पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 6301 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 3547 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 39 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 62.88% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 389 कोरोना संक्रमण क मामल सामने आये. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10021 पहुँच गया है. आज सबसे अधिक 178 केस हरिद्वार से सामने आये हैं. वहीँ उधमसिंह नगर से भी 110 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा 41 देहरादून से, 25 नैनीताल से, 10 पिथौरागढ़ से, 06 अल्मोड़ा से, 06 पौड़ी से, 07 टिहरी से, 03 चंपावत से, 02 उत्तरकाशी से,  तथा एक  रुद्रप्रयाग से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार2289
देहरादून2072
उधमसिंह नगर1833
नैनीताल1532
टिहरी598
पौड़ी276
अल्मोड़ा328
पिथौरागढ़203
चमोली119
उत्तरकाशी350
बागेश्वर165
चंपावत154
रुद्रप्रयाग102
कुल1021