38th National Games 2025: 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें नेशनल गेम्स 2025 का समापन हो गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार, हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी। ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को सम्मानित किया।
अमित शाह ने कहा कि साल 2036 के ओलंपिक के लिए भी भारत पूरी तरह से तैयार है। अपने संबोधन के आखिर में गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य को 38वें राष्ट्रीय खेल के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में बमे 58 नए रिकॉर्ड
नेशनल गेम्स में देश भर के राज्यों से आए एथलीट खिलाड़ियों ने देश के सबसे बड़े खेल आयोजन में प्रतिभा करते हुए कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। उत्तराखंड खेल सचिवालय द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित जारी की गई सूचना के अनुसार इस नेशनल गेम्स में 58 पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर नए रिकॉर्ड स्थापित किए गए हैं। जिसमें 9 नेशनल रिकॉर्ड और 49 नेशनल गेम्स रिकॉर्ड बने हैं।
उत्तराखंड का रहा ऐतिहासिक प्रदर्शन
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अंतिम दिन तक स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता पाई। खिलाडिय़ों में कुछ नाम ऐसे रहे, जिन्होंने पदकों के मामले में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में कुल 103 पदक जीते हैं। इनमें 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य पदक शामिल हैं। सरकार ने स्वर्ण पदक पर 12 लाख, रजत पदक पर आठ लाख और कांस्य पदक पर छह लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस लिहाज से राज्य का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों को सरकार 8।32 करोड़ रुपये देगी।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
38वें नेशनल गेम्स में सेकेंड रनरअप हरियाणा रहा। हरियाणा को 38 गोल्ड मिले। 38वें नेशनल गेम्स में फर्स्ट ररनअप महाराष्ट्र रहा। पहले नंबर पर सर्विसेज रहा। केंद्रीय गृह मंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
38वें नेशनल गेम्स के क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने हाथों से 39वें राष्ट्रीय खेल का ध्वज मेघायल के सीएम कॉनराड संगमा को सौंपा। बता दें कि 2027 में 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघायल की मिली है।
Rank State Gold Silver Bronze Total
1 SSCB 68 26 27 121
2 Maharashtra 54 71 76 201
3 Haryana 48 47 58 153
4 Madhya Pradesh 34 26 22 82
5 Karnataka 34 18 28 80
6 Tamil Nadu 27 30 35 92
7 Uttarakhand 24 35 44 103
8 West Bengal 16 13 18 47
9 Punjab 15 20 31 66
10 Delhi 15 18 29 62
11 Manipur 14 16 25 55
12 Odisha 14 15 17 46
13 Uttar Pradesh 13 20 23 56
14 Kerala 13 17 24 54
15 Rajasthan 9 11 23 43
16 Gujarat 8 10 20 38
17 Jharkhand 7 6 12 25
18 Andhra Pradesh 7 1 6 14
19 Jammu – Kashmir 5 6 13 24
20 Andaman Nicobar 5 3 2 10
21 Chandigarh 4 6 9 19
22 Himachal Pradesh 4 3 8 15
23 Arunachal Pradesh 4 3 6 13
24 Assam 3 15 16 34
25 Chhattisgarh 3 4 9 16
26 Telangana 3 3 12 18
27 Goa 2 4 4 10
28 Mizoram 2 0 1 3
29 Bihar 1 6 5 12
30 Meghalaya 1 2 2 5
31 Puducherry 0 1 1 2
32 Nagaland 0 0 2 2
33 Sikkim 0 0 2 2