3rd Eye Foundation distributed track suits to 542 children in Bironkhal block

पौड़ी गढ़वाल: 3rd Eye Foundation संस्था द्वारा बीते 29 और 30 दिसंबर 2022 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कि बीरोंखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के एक क्लस्टर मे 17 स्कूलों के 542 बच्चों को संस्था द्वारा ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वर्षा भारद्वाज खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य बीरोंखाल इंटर कॉलेज व कई अन्य वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा बहुत सुंदर योगदान दिया गया। संस्था द्वारा उत्तराखंड में पहले भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। संस्था का उद्देश्य है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा स्कूल के बच्चों तक हम पहुंच सके।