मिशन शतक परीक्षा : राजकीय इण्टर कॉलेज हिंसरियाखाल ब्लॉक-देवप्रयाग, जिला-टिहरी गढ़वाल के चार छात्र/छात्राएँ कु. मनीषा, श्रेयश सेमवाल, कुमारी सानिया और सुमित, मिशन शतक परीक्षा में सफल हुए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट (टिहरी) द्वारा आयोजित, त्रिस्तरीय परीक्षा में इन मेधावी छात्र/छात्राओं का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु इन्हें बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक लाने और JEE तथा NEET की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी।
विद्यालय से इन चार छात्र/ छात्राओं का मिशन शतक परीक्षा में सफल होने पर समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं, आफिस स्टाफ और अभिभावकों ने प्रसन्नता जाहिर की और इनके उज्जवल भविष्य हेतु इन्हे शुभकामनायें प्रेषित की।