पौड़ी: कोट ब्लाक के सितोनस्यूं कोट स्टेडियम में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 8 दिसंबर से ओपन स्तरीय फुटबॉल तथा बालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ओपन जूनियर, सीनियर बालक वर्ग, ओपन 40 प्लस और बालिका वर्ग के फुटबाल मुकाबले होंगे। विकास क्षेत्र कोट का सबी गौ की खेलकूद सांस्कृतिक समिति अपणू ब्लाक कोट द्वारा इस प्रतियोगिता में (अंडर-14) यानी 14 साल से नीचे के बालक भी प्रतिभाग करेगेंI वहीं ओपन वर्ग में वॉलीबाल की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण शुरु हो गए हैं। जो आगामी 8 दिसंबर तक जारी रहेंगे। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेता व उप विजेता टीमों को नकद पुरस्कार राशि, टॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
टीमों के लिए प्रवेश शुल्क व फाइनल में इनामी धनराशि
टीम प्रवेश शुल्क विजेता धनराशि उपविजेता धनराशि
सीनियर वर्ग 3100/- 31000/- 21000/-
40+ 2100/- 5100/- 3100/-
जूनियर वर्ग 1500/- 5100/- 3100/-
बालिका वर्ग 500/- 2100/- 1100/-
बालीबाल 1500/- 5100/- 3100/-