live-cartridges

देहरादून: उत्ताराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार शाम को सड़क किनारे 40 जिंदा कारतूस मिलने से हडकंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में ओल्ड मसूरी रोड से पहले मंदिर के पास सड़क किनारे 40 जिंदा कारतूस बिखरे पड़े थे। प्रारंभिक जांच में सभी .30 बोर के कारतूस थे, परन्तु उनकी लंबाई सामान्य .30 बोर के कारतूस से कुछ अधिक लग रही है।

आमतौर पर ये कारतूस पिस्टल में प्रयोग होते हैं, लेकिन कारतूसों की लंबाई सामान्य से कुछ अधिक होने से पुलिस भी असमंजस में है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कारतूसों को सील कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच को भेजा जा रहा है।

लोकसभा चुनावों से पहले देवभूमि में इस तरह से सड़क किनारे 40 जिंदा कारतूस बिखरे होना पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है। पुलिस कारतूस फेंकने वाले की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:

नहीं बाज आ रहा है पाक: LOC के पास देखे गए 2 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, वायु सेना अलर्ट पर