ग्रेटर नोएडा : कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन की नीतियों के अनुसार लॉकडाउन में फंसे सभी प्रवासियों को जनपद से उनके गृह जनपद में बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है। इसी श्रृंखला में मंगलवार शाम एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा तथा मोरना बस डिपो नोएडा से 12 बसों के माध्यम से उत्तराखंड के 409 प्रवासियों को भेजा गया है। इससे पूर्व 6 बसों से 140 प्रवासियों को उत्तराखंड भेजा गया था। अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सभी बसों को सैनिटाइजेशन करने के बाद सभी प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा उनका मेडिकल परीक्षण करते हुए रवाना किया गया है। इस मौके पर जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल एवं रोडवेज के अधिकारी मौजूद थे।