corona-bomb in noida

Coronavirus Update uttarakhand :  प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आज बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 42 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर 02 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जबकि अभी रात 8 बजे जारी दूसरी रिपोर्ट में 19 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आज मिले कुल 42 कोरोना संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 15 लोग नैनीताल जिले से हैं, वहीँ देहरादून तथा हरिद्वार जिलों से क्रमशः 9-9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 06 लोग चमोली से, 01 पौड़ी गढ़वाल से, 01 पिथोरागढ़ से तथा 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज उधमसिंह नगर जिले से है. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 1085 पहुँच गया है. इसके अलावा 282 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जबकि 08 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज मिले  कोरोना संक्रमितों में से ज्यादातर लोग मुम्बई से तथा कुछ एक दिल्ली से यहाँ पहुंचे हैं. जबकि  कुछ की ट्रेवल हिस्ट्री पता नहीं चल पाई है.

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
नैनीताल300
देहरादून288
टिहरी91
उधमसिंह नगर83
हरिद्वार85
पौड़ी38
अल्मोड़ा63
पिथौरागढ़28
चमोली25
उत्तरकाशी21
बागेश्वर21
चंपावत33
रुद्रप्रयाग8
कुल1085