corona-bomb in noida

देहरादून : उत्तराखंड में आज (बुधवार) दोपहर तक 43 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1985 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार दोपहर को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 43 मामले पॉजिटिव आये जबकि 613 मामले नेगेटिव आये हैं। जिसके बाद राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 1985 हो गई है। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 1230 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 717 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज सबसे ज्यादा 14 कोरोना के मरीज अल्मोड़ा जिले में सामने आये हैं, जबकि टिहरी में 09, देहरादून और नैनीताल में 8-8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीँ दो मरीज रुद्रप्रयाग में तथा एक-एक कोरोना पॉजिटिव पौड़ी तथा उत्तरकाशी जिले में सामने आया है। आज कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों में से ज्यादातर लोग बाहरी राज्यों से यहाँ लौटे हैं।