covid-19 health bulletin uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के चलते लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 3417 हो चुकी है। इससे पहले कल शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के 68 मामले सामने आये थे।

आज शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 3417 हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा है। अबतक राज्य में कुल 2718 (79.54%) लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अब केवल 623 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 46 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 30 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को विभिन्न लैबों से 2441 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 2396 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 45 मरीजों में से सबसे ज्यादा 21 कोरोना पॉजिटिव देहरादून जिले से सामने आये हैं, वहीँ 14 लोग उधमसिंह नगर जिले से, 03 हरिद्वार से, 03 अल्मोड़ा से, 02 टिहरी से, एक-एक मरीज रुद्रप्रयाग तथा चमोली जिले से सामने आये हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून836
नैनीताल564
टिहरी429
हरिद्वार347
उधमसिंह नगर416
पौड़ी160
अल्मोड़ा201
पिथौरागढ़70
चमोली77
उत्तरकाशी92
बागेश्वर93
चंपावत65
रुद्रप्रयाग67
कुल3417