covid-19-case-uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 473 नए मामले सामने आये हैं। हालाँकि आज 404 कोविड मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीँ 9 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,538 हो गई है। जिनमें से 59,227 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 3,736 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 1056 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 519 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। बात यह है कि अच्छी राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 91.77% है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 163  मामले देहरादून से सामने आये हैं। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में 55 नए मामले सामने आये हैं। जबकि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 57 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 39 नैनीताल से,  40 पौड़ी गढ़वाल से, 02 बागेश्वर से, 12 टिहरी गढ़वाल से, 07 उत्तरकाशी से, 14 पिथौरागढ़ से, 16 रुद्रप्रयाग से, 03 चम्पावत तथा 48 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून17820
हरिद्वार11195
उधमसिंह नगर9671
नैनीताल7528
टिहरी3192
पौड़ी3285
अल्मोड़ा1950
पिथौरागढ़1561
चमोली1962
उत्तरकाशी2770
बागेश्वर977
चंपावत1163
रुद्रप्रयाग1464
कुल64,538