corona-bomb in noida

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 950 मामले सामने आए हैं। जबकि 18 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,961 हो गई है। जिनमें से 15,982 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 7,575 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 330 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 74 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.70% है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 226 मामले देहरादून से सामने आए हैं। इसके अलावा 175 ऊधमसिंह नगर से, 133 हरिद्वार से, 113 नैनीताल से, 71 पौड़ी गढ़वाल से, 55 टिहरी गढ़वाल से, 69 उत्तरकाशी से, 32 अल्मोड़ा से, 08 पिथौरागढ़ से, 17 रुद्रप्रयाग से, 14 चंपावत से, 30 चमोली से तथा 07 बागेश्वर से सामने आए हैं।

श्रीनगर गढ़वाल में आज फिर मिले 48 नए कोरोना पॉजिटिव

श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को पौड़ी जिले में मिले कुल 71 कोरोना संक्रमितों में से 48 संक्रमित अकेले श्रीनगर क्षेत्र से हैं. जिन्हें उपचार के लिए बेस चिकित्साल श्रीनगर व कोविड केयर सेंटर डोभ श्रीकोट में भर्ती किया गया है। ये मामले टम्टा मोहल्ला, अलकनंदा विहार, मस्जिद् वाली गली सहित अलग-अलग स्थानों से सामने आये हैं। इससे पहले कल शुक्रवार को भी श्रीनगर में कोरोना के एक साथ 57 मामले आए थे. जिसके बाद बाजार के साथ कोतवाली को भी बंद कर दिया गया था। वहीँ आज शनिवार को भी श्रीनगर में 48 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें से 10 एसएसबी के जवान हैं। इसके अलावा श्रीनगर में इस बीमारी से तीन लोगों की मौत भी हुई है। शुक्रवार देर रात श्रीकोट निवासी कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की बेस हास्पिटल मौत हुई, जबकि एक अन्य महिला ने भी शुक्रवार रात को दम तोडा। वहीँ शनिवार सुबह गोला बाजार श्रीनगर निवासी एक महिला ने भी बेस अस्पताल में दम तोडा। उक्त तीनों मृतक कोरोना के अलावा पहले से अन्य रोगों से ग्रसित थे।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार5432
देहरादून5141
उधमसिंह नगर4384
नैनीताल3248
टिहरी1401
पौड़ी738
अल्मोड़ा741
पिथौरागढ़416
चमोली398
उत्तरकाशी1050
बागेश्वर304
चंपावत398
रुद्रप्रयाग310
कुल23,961