Uttarakhand Election 2022 Live: उत्तराखंड में 70 सीटों पर मतदान लगातार जारी है. निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेशभर में दोपहर 3:00 बजे तक 49.24 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसमें उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 56.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में 43.17 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा हरिद्वार जिले में 3 बजे तक 54.40, रुद्रप्रयाग जिले में 50.27, बागेश्वर जिले में 46.64, पौड़ी में 43.94, पिथौरागढ़ में 45.50, नैनीताल में 52.36, देहरादून में 45.56, टिहरी गढ़वाल में 44.74, चंपावत जिले में 47.63, चमोली जिले में 48.11, उधम सिंह नगर में 53.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक यूपी में 51.93 %, गोवा में 60.18% पोलिंग हुई
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के 9 जिलों में 55 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक करीब 39% मतदान हुआ। उसके बाद आयोग से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से दोपहर 3 बजे तक 51.93 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसके साथ उत्तराखंड की 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.4 2% मतदान हो चुका है। वहीं दोपहर 3 बजे तक देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में 60.18% पोलिंग हो चुकी है। यूपी के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक सहारनपुर में 56.56%, बिजनौर में 51.81%, मुरादाबाद में 55.62%, संभल में 49.11%, रामपुर में 52.63%, अमरोहा में 60.05%, बदायूं में 47.69%, बरेली में 49.84% और शाहजहांपुर में 46.78% वोटिंग हुई। अभी तक कुल मिलाकर 51.93 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटें पर 586 उम्मीदवारों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पौड़ी जिले की 6 विधानसभा में दोपहर 3 बजे का मतदान प्रतिशत
- यमकेश्वर – 43.89
- पौड़ी – 42.07
- श्रीनगर – 48.00
- चौबट्टाखाल – 36.55
- लेन्सडौन – 41.35
- कोटद्वार – 49.41