Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022: पौड़ी गढ़वाल जिले की विभिनन विधानसभा सीटों पर  चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे कई निर्दलीयों प्रत्याशियों ने आज नामांकन वापसी के दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। नाम वापसी के दिन आज पौड़ी जनपद की 04 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया गया। जिसमें पौड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी से मनोरथ निराला तथा निर्दलीय प्रत्याशी भरत लाल शामिल हैं।

चौबट्टाखाल विधानसभा से आम आदमी पार्टी की मंजू नेगी, कोटद्वार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति देवी तथा लैंसडाउन से निर्दलीय प्रत्याशी डबल सिंह द्वारा नाम वापस लिया गया। इसके अलावा श्रीनगर विधानसभा तथा यमकेश्वर विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है।
बता दें कि पौड़ी जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए शरू में 57 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया था। परन्तु नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान 5 प्रत्याशियों द्वारा के कागजात या तो अपूर्ण थे या सही नहीं पाए गए। जिसके चलते संबंधित आरओ द्वारा पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए थे। और आज नाम वापसी के बाद जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब कुल 47 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। जिसमें पौड़ी विधानसभा से 08, श्रीनगर विधानसभा से 07,  यमकेश्वर विधानसभा से 05,  कोटद्वार विधानसभा से 11, चौबट्टाखाल विधानसभा से 09 तथा लैंसडाउन विधानसभा से 07 प्रत्याशी शामिल हैं, जिनमें 07 प्रत्याशी निर्दलीय हैं।