देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जनपद में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 7 बजे मसूरी से करीब 40 किलोमीटर दूर टिहरी जिले के नैनबाग-विकासनगर मार्ग पर एक पुल के पास एक कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खायी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है। मृतकों की पहचान बाबूराम गौड़, दर्शनी देवी, हैपी गौड़, रीना, शानू के रूप में हुई है। घायलों में बबीता, अंकुश गौड़ हैं। कार सवार सभी लोग लाखामंडल, जिला देहरादून निवासी हैं।