पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के 5 छात्रों का बाईचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल दिल्ली के लिए चयन हो गया है। सोमवार को बाईचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल दिल्ली की ओर से पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में वर्ष 2005 से 2008 के बीच जन्मे करीब 60 छात्रों का ट्रायल लिया गया। जिनमे से अनुराग गुंसाई, कृष असवाल, योगेश नेगी, अंकित रावत, स्वप्निल रावत सहित कुल 5 छात्रों का चयन बाईचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल दिल्ली के लिए हुआ है। पौड़ी यूनाइटेड के कोच रवि रावत ने मीडिया को बताया कि चयनित छात्रों को इस स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रशिक्षण भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
ट्रायल के दौरान कोच नितीश डिमरी, अजय एवं सुदर्शन सिंह नेगी ने खिलाडियों की चयन प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व फुटबाल खिलाड़ी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। उन्होंने फुटबाल स्कूल के कार्यों की सराहना करते हुए इस कदम को बेहतरीन बताया। इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का का मौका मिलेगा। जगमोहन डांगी
यह भी पढ़ें: