nursing-college-girls-corona

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को पूरे उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 2220 नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,16,244 पहुंच गया है। हालाँकि अब तक 99,777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। तथा अभी भी 12,484  एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं 1802 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

इसी बीच देहरादून के चंदरनगर स्थित स्टेट नर्सिंग कॉलेज में कई छात्र-छात्राओं और स्टाफ के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने परिसर के एक बड़े हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। बताया गया है कि स्टेट नर्सिंग कॉलेज में करीब 50 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद उन्हें अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में भर्ती कराया गया है। हालाँकि कॉलेज प्रशासन ने 23 छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि की है। कुछ छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है। वे सभी फिलहाल होम आइसोलेशन में रहेंगी।