corona-recovery-in-uttarakhand

देहरादून: कोरोना को लेकर उत्तराखंड से अच्छी खबर है। एक तो पिछले दो दिनों से राज्य में कोई नया कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया, और दूसरी बड़ी खबर यह है कि राज्य के अस्पतालों में भर्ती कुल 46 कोरोना के मरीजों में से 50 फीसदी यानी 23 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं। बुधवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 4 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 23 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

राज्य के अस्पतालों में अब कोरोना के 23 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। इसमें सबसे अधिक 12 मरीज दून अस्पताल में भर्ती हैं जबकि मेला अस्पताल हरिद्वार में सात, मिलिट्री हॉस्पीटल देहरादून में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है।