Durga Inter College Kalyan Khal

Durga Inter College Kalyan Khal: दुर्गा इंटर कॉलेज कल्याण खाल पौड़ी गढ़वाल की पूर्व छात्र समिति और कल्याण खाल सामाजिक विकास समिति (पंजी.) द्वारा आगामी 21 मई 2023 को विद्यालय की 50वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। पूर्व छात्र समिति के महासचिव गोपाल नेगी ने बताया कि दुर्गा इंटर कालेज कल्याण खाल जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं जनपद अल्मोड़ा के मध्य (दुशान क्षेत्र) में स्थापित है। विद्यालय की भौगोलिक स्थिति के अनुसार यहां पर जिला पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा की तीन पट्टियों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस दुशान क्षेत्र (गढ़वाल और कुमाऊं के मध्य) में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में समिति के शिष्टमंडल को कल्याणखाल पहुंचने का आश्वासन दिया है। वहीँ क्षेत्र के विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सल्ट विधायक महेश जीना, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा तथा गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत विशिष्ट मेहमानों की श्रेणी में शामिल होने जा रहे हैं।

दुशान का यह क्षेत्र तुलनात्मक रूप से पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है इसलिए इस क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ क्षेत्र के विधायकों और सांसदों का इस कार्यक्रम में पहुंचना भी अपने आप में एक कौतूहल का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम के अनुसार 20 मई 2023 को पूर्व छात्र/अध्यापक सम्मेलन होगा तथा 21 मई को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार राकेश खनवाल (क्रीम पाउडर फेम), मुकेश कठैत, सतेन्द्र परिंदियाल आदि के साथ-साथ क्षेत्रीय कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

इस भव्य आयोजन से दुशान क्षेत्र में एक नई जागरूकता पैदा होगी। स्कूल के छात्रों और क्षेत्रीय जनता को अपने ही विद्यालय में प्रदेश भर की लीडरशिप तथा अपनी संस्कृति से जुड़े स्टार कलाकार देखने और सुनने को मिलेंगे।