corona virus

Coronavirus (covid-19) : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ़्तार पकड़ ली है. प्रदेश में आज दोपहर तक फिर से 51 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 51 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 400 हो गया है. आज दोपहर में आई सैंपल रिपोर्ट में टिहरी जनपद के 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 14 लोग पिथोरागढ़ से, 10 लोग नैनीताल से, 05 हरिद्वार से, 03 देहरादून से, 03 अल्मोड़ा से तथा 02 उधमसिंह नगर से हैं. इस तरह प्रदेश में अबतक 400 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जिनमे से 64 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. तथा 4 लोगों की मौत हो चुकी है.