सतपुली :कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब शहरी क्षेत्रों से होते हुए पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच गई है। पौड़ी गढ़वाल के ज्यादातर गांवों में इन दिनों ग्रामीण बुखार, खांसी, जुकाम आदि से ग्रस्त हैं। गांवों में ग्रामीणों के बुखार जुखाम से पस्त होने की खबर मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों का दौरा कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। वायरल फीवर और खांसी से पीड़ित ग्रामीणों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए प्रशासन द्वारा गाँव गाँव में कैंप लगाकर लोगों की कोरोना जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिनमे बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के 359 नए ममाले सामने आये हैं। जिनमे से ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों से मिले हैं।
पौड़ी जनपद के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 30, द्वारीखाल ब्लॉक में 3, एकेश्वर ब्लॉक में 2, जयहरीखाल ब्लॉक में 18, कल्जीखाल ब्लॉक में 25, खिर्सू ब्लॉक में 60, कोट में 2, पौड़ी में 86, यमकेश्वर में 33 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दुगड्डा ब्लॉक के कोलागांव में 9, भानकोट में 6, द्वारीखाल ब्लॉक के चांदपुर में 3, जयहरीखाल ब्लॉक के देवडाली में 6, पुडंरगांव में 4, जयहरीखाल में 8, कल्जीखाल ब्लॉक के नगर गांव में 11, मिरचोड़ा में 7, यमकेश्वर ब्लॉक के सिरासू में 16, मघाट गांव में 9 कोरोना संक्रमित पाये गये है।
एकेश्वर ब्लॉक के कुरख्याल गांव में 51 लोग कोरोना पॉजिटिव
जनपद पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत रीठाखाल क्षेत्र के कुरख्याल गांव में 51 समेत क्षेत्र में कुल 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही गांव के 51 लोगों समेत क्षेत्र के 57 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने कुरख्याल को कैंटोनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को मेडिकल किट बांट दी गयी है और होम आइसोलेट करते हुए गांव में चिकित्सकीय टीम तैनात की गयी है।
उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बुखार आदि की सूचना के बाद 11 मई को रीठाखाल में आरटीपीसीआर जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें कुरख्याल, चैधार सहित अन्य गांवों के 141 ग्रामीणों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये। जिनकी रिपोर्ट आज आई है। जिसमें से 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया गया है। किसी संक्रमित को अधिक समस्या आने पर सतपुली चिकित्सालय भेजा जाएगा।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’