coronavirus

Coronavirus Update uttarakhand :  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लगातार नए कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. आज रविवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 52 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर 02 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 38 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जबकि अभी रात 8 बजे जारी दूसरी रिपोर्ट में 14 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1355 पहुँच गई है. आज मिले कुल 52 कोरोना संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 27 लोग हरिद्वार जिले से हैं, इसके अलावा 11 देहरादून से, 06 बागेश्वर से 03 टिहरी से, 02 नैनीताल से, 02 उधमसिंह नगर से तथा 01 मरीज चंपावत से हैं.

जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 1355 पहुँच गया है. इसके अलावा 528  लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जबकि 13लोगों की मौत हो चुकी है. आज मिले कोरोना संक्रमितों में से ज्यादातर लोग मुम्बई तथा दिल्ली/एनसीआर से यहाँ पहुंचे हैं.

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद  कोरोना के मरीज
देहरादून 369
नैनीताल 323
टिहरी 121
उधमसिंह नगर 90
हरिद्वार 135
पौड़ी 43
अल्मोड़ा 73
पिथौरागढ़ 43
चमोली 33
उत्तरकाशी 23
बागेश्वर 33
चंपावत 46
रुद्रप्रयाग 22
कुल 1355