Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार ने आज अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे में 5703 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 96 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 62 हजार 562 हो चुका है। जबकि अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2309 हो गई है। हालाँकि आज 1471 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 1,13,736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी भी 43 हजार 32 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 69.96 % रह गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2218 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 5703 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 2218 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 1024 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 848, ऊधमसिंहनगर में 397, पौड़ी में 132, टिहरी में 204, रुद्रप्रयाग में 35, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, चंपावत में 58, उत्तरकाशी में 242, पिथौरागढ़ में 98 तथा बागेश्वर में 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 1,62,562 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1,13,736 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 43,032 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 2309 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 69,96 % है।
उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा
वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत दर से भी ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है। पिछले पांच दिनों के अन्दर प्रदेश में 250 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड : कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए CM तीरथ ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 22 करोड़ किये मंजूर