student-police-cadet

श्रीनगर गढ़वाल : 71 वें गणतन्त्र दिवस पर पुलिस कैडेट दल द्वारा श्रीनगर में गणतन्त्र दिवस परेड आयोजित की गई। गणतंत्र परेड में जीआईसी स्वीत, जीजीआईसी श्रीनगर, राउमा वि. श्रीकोट गंगानाली और राउमा वि उफल्डा के 58 एसपीसी कैडेट (STUDENT POLICE CADET) ने भाग लिया। प्रभारी शिक्षक कैडेट के रुप में भरत बुटोला, मुकेश काला, पूनम रावत और राकेश बाजपेई उपस्थित थे। एसपीसी का उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति द्वारा कानून का स्वेच्छा से पालन करने पर बल देने के अलावा इसे अपराध की रोकथाम सहित विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का समावेश कर उन्हें जिम्मेदार, अनुशासित, संस्कारिक और चरित्रवान नागरिक बनाना है। इससे स्कूलों में विद्यार्थियों और पुलिस के बीच सामंजस्य की शुरूआत होगी। ताकि समाज में शांति और जनसुरक्षा के लिए नागरिकों का सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से युवाओं में सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना उत्पन्न होगी और वे अनुशासित होकर असहिष्णुता, नशा, अपराध और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी कैडेट्स का पूरी लग्न के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने और एक नया समृद्ध और मजबूत राष्ट्र बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस-जनता के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बंध की मजबूत नींव स्थापित करेगा। इससे पुलिस विभाग को भी यह जानने में मदद मिलेगी कि युवाओं की पुलिस से क्या अपेक्षाएं हैं।