coronavirus covid-19

Uttarakhand Coronavirus : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 592 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 604 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19,827 पहुँच गया है। जिनमें से 13608 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 5887 मामले एक्टिव हैं, जबकि 269 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 63 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सबसे अधिक 149 मामले देहरादून से सामने आये हैं। इसके अलावा 138 हरिद्वार, 99 नैनीताल, 58 ऊधमसिंहनगर, 52 टिहरी गढ़वाल, 41 उत्तरकाशी, 13पौड़ी गढ़वाल, 13 चंपावत, 10 अल्मोड़ा, 07 रुद्रप्रयाग, 06 बागेश्वर, 06 पिथौरागढ़ में सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19827 पहुंच गया है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार4718
देहरादून4085
उधमसिंह नगर3761
नैनीताल2696
टिहरी1149
पौड़ी497
अल्मोड़ा564
पिथौरागढ़339
चमोली354
उत्तरकाशी869
बागेश्वर274
चंपावत303
रुद्रप्रयाग218
कुल19,827