Uttarakhand State Level Olympic Games

Uttarakhand State Level Olympics Games: उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में आज 5वें राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का रंगारंग आगाज हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने आज राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने खेलों को अयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य ओलम्पिक संघ को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल की तरह खेला जाए। आज केंद्र और राज्य सरकार खेलों के साथ साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। इस दौरान उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय ओलंपिक गेम्स 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेंगे। सात दिनों तक चलने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगोताओं में प्रदेश भर से 6 हजार खिलाड़ी भाग लेने रुद्रपुर पहुंचे है। राज्य स्तरीय ओलंपिक गेम्स में 33 प्रकार के खेलों को रखा गया है। शुभारंभ फुटबाल मैच चमोली जनपद और टिहरी के बीच खेला गया, जबकि खो खो पौड़ी और चंपावत और हॉकी पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के बीच शुरू हुआ। शुभारंभ मैच से पूर्व स्कूली छात्राओं ने अतिथियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गेम्स मनोज सरकार स्टेडियम, पुलिस लाइन रुद्रपुर, पंतनगर स्टेडियम और देहरादून में आयोजित होंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, महासचिव राज्य ओलम्पिक संघ डॉ0 डीके सिंह, जिलाध्यक्ष ओलम्पिक संघ डॉ0 नागेन्द्र शर्मा, निवर्तमान मेयर रामपाल, सुरेश चन्द पाण्डे, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विवेक सक्सेना, उपेन्द्र चौधरी, दोर्णाचार्य अवार्ड प्राप्त हंसा मनराल, पवन शर्मा, मुखर्जी निर्वाण, जिलाध्यक्ष बॉक्सिंग ऐसो0 घनश्याम श्यामपुरिया, गोपाल सिंह, दीवान खत्री, महेश जोशी, गुरमीत सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित अनेक अधिकारी, कोच इंस्टेक्टर, रेफरी आदि मौजूद थे।