देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि कई लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून के नेशविला रोड के पास बस्ती में रहने वाले 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है जबकि 7 लोगों के की हालत ख़राब बताई जा रही है। जहरीली शराब पीने से बीमार हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों एवं क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।
आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग की शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि शराब देसी शराब ठेके से बेची गई है। जिसे पीने से मौतें हुई हैं। जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल संबंधित बैच नंबर के शराब की बिक्री बंद रखने के आदेश दिए हैं। राजधानी के कई देसी शराब के ठेकों पर बिक्री रोक दी गई है। मामले में व्यापक जांच के आदेश भी कर दिए हैं। वहीँ गुस्साए परिजनों ने भारी तादाद में इकट्ठा होकर मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास घेराव किया और मौके पर जमकर हंगामा काटा। उनका कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बेचने की शिकायत की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बतादें कि मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के घर से 50 कदम दूरी पर यह बस्ती है जहाँ जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नेशविला रोड, देहरादून में जहरीली शराब के सेवन से हुई जन हानि पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस प्रकरण को काफी गम्भीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द मजिस्ट्रियल जॉच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी व आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने महानिदेशक स्वास्थ्य व सीएमओ देहरादून को चिकित्सालयों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।