coronavirus

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस सक्रमण के अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को जिला चकित्सालय पौड़ी में आइसोलेशन में रह रहे  6 लोगों का कोरोना सेंपल पॉजीटिव पाया गया है। इनमे एक महिला, दो पुरुष तथा 3 बच्चे शामिल हैं। बतादें कि पाबौ ब्लॉक की एक बुजुर्ग महिला  बीते 22 मई को अपनी बहू व तीन बच्चों के साथ दिल्ली से एक प्राइवेट कार से गांव में लौटी थी। बुजुर्ग महिला का कोरोना सैंपल 25 मई को पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उनकी बहू व तीनों बच्चों को जिला चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया था। जबकि बुजुर्ग महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया था। रविवार को बहू तथा तीनों बच्चों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र से लौटे थलीसैंण ब्लाक के एक व्यक्ति का कोरोना सैंपल भी पॉजिटिव आया है। साथ ही देहरादून से लौटा खिर्सू ब्लाक का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूचना के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 6 लोगों को कोविड अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है। जबकि इनका उपचार कर रहे जिला चिकित्सालय की टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसमें एक चिकित्सक, तीन स्टाफ नर्स व तीन वार्ड ब्वाय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : देर शाम मिले 105 नए मामले, रेड जोन में पहुंचा नैनीताल जिला, 907 हुई प्रदेश में मरीजों की संख्या