bharat darshan shaikshiak bhraman

Srinagar News: देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के 63 मेधावी छात्र-छात्रायें मंगलवार को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर कीर्तिनगर के डॉ. भीम राव अम्बेडकर पार्क में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रों के साथ भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण-2024 के तहत विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के वर्ष 2024 की परिषदीय परीक्षा में 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 42 बालिका व 21 बालक समेत कुल 63 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाया जा रहा है। जो 23 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं औद्योगिक संस्थानों से परिचित होंगे।

उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम अब प्रदेश स्तरीय बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा उनके कहने पर घोषणा की गयी है कि हर ब्लॉक से इंटर व हाईस्कूल के टॉपर बच्चों को भारत भ्रमण करवाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि व शीघ्र ही दीदी भारत दर्शन कार्यक्रम भी करने जा रहे है। जिसके तहत महिला समूह की ग्रुप लीडर को विभिन्न संस्थानों व फक्ट्रियों का भ्रमण करवाया जायेगा, ताकि वे वहां से कुछ सीख कर अपने अपने गांवों का विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि इंटर के बच्चों के लिए वह बडे स्तर पर करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित करेगें, ताकि ग्रामीण बच्चे रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ सके।

इस अवसर पर पिछले भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ डायरी मेंटेन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर तहसीलदार एमएस बर्त्वाल, निवर्तमान पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जोखी, उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य अर्जुन भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर दमयंती रावत, जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, पूर्व जिपंस लखपत सिंह भंडारी, प्रेवेंद्र पंवार, विकास मेहरा, विजयराम गोदियाल, महेंद्र कठैत, राजेश सेमवाल, रणजीत सिंह जाखी, प्रियंका भट्ट, किरन सिलवाल, सतीश बलूनी, डा. बृजमोहन, देवेन्द्र बुटोला, नरेश नेगी आदि मौजूद थे।